बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

बांका में विधानसभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त करने का प्रयास किया गया.

banka
अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 5, 2020, 5:38 PM IST

बांका:बिहार विधानसभा 2020 के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कार्य पूरा किया जा रहा है. अपराधियों और असमाजिक तत्वों की ओर से मतदाताओं को अपने प्रभाव में लेने से मुक्त कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी देखी जा रही है.

क्षेत्रों में विशेष अभियान
इसी को लेकर बांका शहरी क्षेत्र में टाउन थानाध्यक्ष ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अमरपुर और बांका थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कागजात नहीं रखने वाले वाहन चालकों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया.

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
चुनाव भयमुक्त कराने को लेकर नगर परिषद क्षेत्र बांका में टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बल भी शामिल हुए. फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त करने का प्रयास किया गया.


डीएम कर रहे मॉनिटरिंग
जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे तैयारियों का डीएम स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.

लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक के प्रशिक्षण का दौर भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details