बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 4 चरणों में होंगे पैक्स के चुनाव, 1.38 लाख मतदाता करेंगे वोट - बिहार में पैक्स चुनाव

चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आईजी को जिम्मेवारी सौंपी है. जिसमें कहा गया है कि 22 नवंबर तक सुपरवाइजर्स की नियुक्ति कर लें. 23 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी.

पैक्स का चुनाव

By

Published : Nov 13, 2019, 11:29 AM IST

बांका:जिले में पैक्स चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है. 185 में से 117 पंचायतों में 4 चरणों में पैक्स का चुनाव कराया जाएगा. वहीं, 1 लाख 38 हजार मतदाता इसमें अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार 20 हजार नए मतदाताओं को जोड़ा गया है. पहले चरण में 33 पंचायत हैं, जिनका 9 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा. दूसरे चरण में 36 पंचायत हैं, जिनका 11 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा. वहीं, तीसरे और चौथे चरण का चुनाव 15 दिसंबर को होगा. जिसमें तीसरे चरण में 30 और चौथे चरण में 18 पंचायतों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा.

4 चरणों में संपन्न कराया जाएगा पैक्स का चुनाव

'सरकार की तकनीकी व्यवस्था में कमी'
कैश क्रेडिट कम मिलने से होने वाली परेशानी को लेकर डाडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से की गई तकनीकी व्यवस्था में कमी है. जिससे कैश क्रेडिट कम मिलता है. साथ ही धान की खरीदारी नहीं हो पाती है. एसएफसी समय पर पैसा नहीं देती है और रीसाइक्लिंग नहीं होने की वजह से किसानों को समस्या आती है.

ये भी पढ़ेः पटना: केंंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज महागठबंधन का 'महा'धरना

कुछ किसान काम से खुश तो कुछ नहीं
चुटिया पंचायत के किसान विजय मंडल ने कहा कि पैक्स समय पर धान लेकर पैसा नहीं देता है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस बार पैक्स चुनाव में परिवर्तन लाने की जरूरत है. वहीं, डाडा पंचायत के छब्बू यादव ने कहा कि पैक्स में किसानों के लिए बेहतर काम हुआ है.

ये भी पढ़ेः गोपालगंज: धड़ल्ले से हो रहा पानी का अवैध कारोबार, लोगों की सेहत का भी नहीं रखा जा रहा है ख्याल

चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आईजी को जिम्मेवारी सौंपी है. जिसमें कहा गया है कि 22 नवंबर तक सुपरवाइजर्स की नियुक्ति कर लें. 23 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details