बांका:जिले में पैक्स चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है. 185 में से 117 पंचायतों में 4 चरणों में पैक्स का चुनाव कराया जाएगा. वहीं, 1 लाख 38 हजार मतदाता इसमें अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार 20 हजार नए मतदाताओं को जोड़ा गया है. पहले चरण में 33 पंचायत हैं, जिनका 9 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा. दूसरे चरण में 36 पंचायत हैं, जिनका 11 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा. वहीं, तीसरे और चौथे चरण का चुनाव 15 दिसंबर को होगा. जिसमें तीसरे चरण में 30 और चौथे चरण में 18 पंचायतों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
'सरकार की तकनीकी व्यवस्था में कमी'
कैश क्रेडिट कम मिलने से होने वाली परेशानी को लेकर डाडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से की गई तकनीकी व्यवस्था में कमी है. जिससे कैश क्रेडिट कम मिलता है. साथ ही धान की खरीदारी नहीं हो पाती है. एसएफसी समय पर पैसा नहीं देती है और रीसाइक्लिंग नहीं होने की वजह से किसानों को समस्या आती है.