बांका: जिले के रजौन में तस्करों पर कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन (Illegal Mining) का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनन पदाधिकारी (Mining Officer) ने एक बार फिर से ओवर लोडेड गिट्टी के छह वाहनों को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन में संलिप्त और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- जनक राम
मुख्य सड़क मार्ग बाराहाट से पुनसिया तक में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला खनन पदाधिकारी अवधेश कुमार और संजय प्रसाद ने रजौन बाराहाट पुलिस के नेतृत्व में पुनसिया बाजार के पास तीन और बाराहाट थाना क्षेत्र के मोतीहाट धर्म कांटा के पास तीन ओवरलोडिंग बालू और गिट्टी लदा भारी वाहन जब्त किया है. इस छापेमारी अभियान में रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे.