बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में अवैध खनन और तस्करी बदस्तूर जारी, ओवर लोडेड 6 वाहन जब्त - Mining Officer

बालू और गिट्टी लोड वाहन से जहां भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं सड़कों का हालत भी खराब हो रहा है. खनन पदाधिकारी ने कहा कि सभी जप्त वाहन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

vehicles
vehicles

By

Published : Aug 5, 2021, 8:44 AM IST

बांका: जिले के रजौन में तस्करों पर कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन (Illegal Mining) का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनन पदाधिकारी (Mining Officer) ने एक बार फिर से ओवर लोडेड गिट्टी के छह वाहनों को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन में संलिप्त और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- जनक राम

मुख्य सड़क मार्ग बाराहाट से पुनसिया तक में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला खनन पदाधिकारी अवधेश कुमार और संजय प्रसाद ने रजौन बाराहाट पुलिस के नेतृत्व में पुनसिया बाजार के पास तीन और बाराहाट थाना क्षेत्र के मोतीहाट धर्म कांटा के पास तीन ओवरलोडिंग बालू और गिट्टी लदा भारी वाहन जब्त किया है. इस छापेमारी अभियान में रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

बालू बंदी के बावजूद थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार धड़ल्ले से चलने की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी ने टीम गठित कर पुनसिया चौक और मोतीहाट धर्म कांटा के पास छापेमारी की.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अवैध खनन पर बोले मंत्री- 'भ्रष्ट अधिकारियों को किया जा रहा है चिन्हित, बख्शा नहीं जाएगा'

बताया जाता है कि इस बालू बंदी में भी पुनसिया-जेठौर सड़क मार्ग से प्रत्येक दिन सुबह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पार करवाया जाता है. जिसके कारण जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है. बालू और गिट्टी लोड वाहन से जहां भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं सड़कों का हालत भी खराब हो रहा है. खनन पदाधिकारी ने कहा कि सभी जप्त वाहन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details