बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में वज्रपात से एक महिला की हुई मौत, दो जख्मी - lightning in Banka

बांका जिले के चांदन प्रखंड के दमगा गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, जबकि साथ की दो महिलाएं जख्मी हो गयी.

बांका
बांका

By

Published : Sep 26, 2020, 4:48 PM IST

बांका(चांदन): जिले के चांदन पंचायत के दमगा गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि सुशीला देवी अपने गांव की प्रमिला देवी और छोटकी देवी के साथ धान के खेत की तरफ गयी थी. इसी बीच जोरदार बारिश के बीच बगल के ताड़ के पेड़ पर वज्रपात होने से सुशीला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ कि दोनों महिलाएं भी जख्मी हो गयी.

पोस्टमार्टम हेतु भेजा बांका सदर अस्पताल
मृतक सुशीला देवी मूलरूप से पुनासी की विस्थापित परिवार है, जो जमीन खरीद कर करीब एक साल से इस गांव में रह रही थी. मृतक को तीन पुत्री है. जिसमें एक की शादी हुई है. घटना के बाद कटोरिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

मुआवजा राशि देने कही बात
चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा राशि 4 लाख देने की अनुशंसा किया जाएगा. वहीं घटना स्थल पर जेडीयू के पूर्व प्रत्याशी लालधारी यादव, स्थानीय मुखिया छोटन मंडल, पूर्व मुखिया पति अनिल मंडल, उदय वर्मा, और दयानन्द मंडल इत्यादि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details