बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर वैदाडीह गांव के समीप दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक शिक्षक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. मृत शिक्षक मध्य विद्यालय खानगाह में पदस्थापित थे.
आमने-सामने हुई टक्कर
जिले में दो बाइक की आपसी टक्कर में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए है. मृतक की पहचान शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगांय निवासी शिक्षक पंकज शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के अनपसार पंकज शर्मा बांका से शंभुगंज अपनी बाइक से जा रहा था. वहीं सामने से आ रहे ट्रिपल लोड बाइक चालक ने वैदाडीह के समीप शिक्षक के बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में शिक्षक पंकज शर्मा बुरी तरह से घायल हो गया.