बांका:जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा बांध के पास रविवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव निवासी 40 साल के बुल्ला यादव के रूप में हुई है. लगभग एक महीने पहले दो गांव के बीच हुई आपसी झड़प को लेकर हुई रंजिश के तहत बुल्ला यादव की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि बुल्ला यादव अवैध बालू डंपिंग, शराब तस्करी से लेकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना में संलिप्त रहा है. बमबाजी और गोलीबारी को लेकर टाउन थाना में उसके खिलाफ कई मामला भी दर्ज हैं. बताया जाता है कि एक महिने पहले ही मजलिशपुर और नवटोलिया के बीच विवाद में जमकर गोलीबारी और बमबाजी हुई थी. जिसमें नवटोलिया के आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. इस घटना में बुल्ला यादव नामजद अभियुक्त था. वो पुलिस से बचने के लिए कहरा बांध के पास अपने दोस्त के यहां शरण लिया हुआ था.