बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. एक छात्रा को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. वहीं साथ आ रही एक अन्य छात्रा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक अपनी बहन और उसकी सहेली को इंटर की परीक्षा दिलाकर कटोरिया से वापस घर लौट रहा था. तभी दौना मोड़ के समीप तीखे मोड़ पर हादसा हो गया.
मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के असौता गांव निवासी छोटू दास के पुत्र मिथुन दास के रूप में हुई है. वहीं घायल की आरती कुमारी मृतक का बहन है. और सहेली की पहचान पतवैय की रहने वाली मोनाली कुमारी के रूप में हुई है.
छात्रा का इलाज करते डॉक्टर बहन और उसकी सहेली को परीक्षा दिलाकर लौट रहा था युवक
जानकारी के अनुसार युवक मिथुन कुमार इंटर की द्वितीय पाली की परीक्षा दिलाने कटोरिया हाई स्कूल गया था. वापसी के क्रम में पूरे रास्ते मोबाइल पर बात करते आ रहा था. इसी दौरान दौना मोड़ के समीप तीखी मोड़ पर बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सदर अस्पताल को दी. सदर अस्पताल से एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायलों को अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. उसकी बहन आरती कुमारी को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. सहेली मोनाली कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
छात्रा का इलाज करते डॉक्टर ये भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार: मंगलवार दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण, राजभवन पहुंची लिस्ट !
मृत युवक के जेब से निकली देसी शराब की बोतल
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक मिथुन दास को जब सदर अस्पताल बांका लाया गया, तो युवक हेलमेट के अंदर कान में मोबाइल लगाया हुआ था. दुर्घटना के बाद मोबाइल युवक के पहने हेलमेट में ही फंसा रह गया था. जब डॉक्टर ने इलाज के लिए उसे बेड पर सुलाया, तो उसकी जेब से शराब की बोतल निकली. इधर जख्मी मोनाली कुमारी ने भी बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद वे लोग बाइक से घर लौट रहे थे. हमें यह नहीं मालूम था वह शराब के नशेे में बाइक चला रहा है.
ट्रिपल लोड होने के बावजूद वह पूरे रास्ते मोबाइल पर ही बात करता आ रहा था. दौना मोड़ के समीप उसका ध्यान भंग हुआ और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, राजभवन पहुंचाई जा रहीं कुर्सियां
पत्नी का प्रसव कराने घर आया था युवक
मृतक के जीजाजी विनय कुमार ने बताया कि मिथुन दास पटना में रहकर मजदूरी करता था. उसकी पत्नी सोनी कुमारी गर्भवती है. इसलिए पत्नी का प्रसव कराने के लिए हाल ही में वह पटना से अपने घर असौता आया था. लेकिन नियती को कुछ और मंजूर था. पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. इधर मिथुन सोमवार को अपने घर से बहन और उसकी सहेली को लेकर परीक्षा दिलाने कटोरिया निकला था. पत्नी इंतजार ही करती रह गई और पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही सभी परिजन अस्पताल पहुंचे. मिथुन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.