बांका(बौसी):जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग के पास का है. जहां कोहरे की वजह से एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क हादसे का शिकार हो गया.
बौसी में कोहरे के कारण पेड़ से टकराया बाइक सवार, इलाज के दौरान हुई मौत - बांका में सड़क हादसे में युवक की मौत
बांका के श्याम बाजार के पास कोहरे के कारण एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे की वजह से उसकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बांका थाना क्षेत्र बेसा रामपुर निवासी 26 वर्षीय दीपक राउत के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद घायल को पुलिस की मदद से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
पेड़ से टकराई बाइक
मृतक के परिजन उदय राउत ने बताया कि बंधुआकुरावा क्षेत्र के कुरैवा गांव से देर रात उसका भाई बाइक से शादी से वापस बांका लौट रहा था. इसी दौरान श्याम बाजार स्थित एक लाइन होटल के पास घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.