बांका: बिहार के बांका जिले में एक व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों (One Person Died in Banka) में हो गई. घटना जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराटीकर गांव (Baratikar Village of Barahat Police Station Area) की है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात बाराटीकर निवासी दशरथ यादव के 40 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ेंःCJI एनवी रमना की शराबबंदी कानून पर टिप्पणी पर बोली JDU, कहा- 'ये बयान उचित नहीं'
बीती रात कैलाश को गांव के ही रिंटू पासवान घर से बुलाकर ले गया था. देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया. उधर, शनिवार को शौच को निकले ग्रामीणों की नजर गांव से बाहर कैलाश के शव पर पड़ी. इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. देखते ही देखते इसकी जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई.
ये भी पढ़ें :चीफ जस्टिस एन वी रमना की शराबबंदी कानून पर टिप्पणी का पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने किया समर्थन