बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, 1 घायल - बांका न्यूज

जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. शुक्रवार को चांदन थाना के सिमुलतला- भैरोगंज पथ पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

banka
बांका

By

Published : Nov 13, 2020, 6:45 PM IST

बांका(चांदन): जिले में सिमुलतला के कनोदी गांव जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत के सुरंगी गांव निवासी दौलत यादव के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतक के पिता गणेश यादव ने बताया कि दौलत यादव धनतेरस पर नई बाइक खरीदने के लिए सिमुलतला जा रहा था. रास्ते में गोबरदाहा पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को झाझा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई ले जाया गया. जहां से कागजी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details