बांका:बिहार के बांका थाना क्षेत्र के दोमुहान निवासी 35 वर्षीय बालू कारोबारी भैरव सिंह की बालू विवाद में पीट-पीटकर हत्या (Murder In Banka) कर दी गई है. इस बाबत मृतक की मां सिपू देवी ने आरोप लगाया है कि बालू विवाद में दोमुहान पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पुत्र टुनटुन महतो सहित अन्य ने जबरदस्ती उनके पुत्र को शराब पिलाकर पिटाई की. इस कारण उनके पुत्र की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-Purnea Crime: लॉज में किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'साथ में रह रहे लड़के ने की हत्या'
पीट-पीट कर हत्या :इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतक पर बांका थाने में आर्म्स एक्ट व बमबाजी का केस दर्ज था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय पुलिस ने कहा कि भैरव सिंह के शराब पीकर बाइक के साथ गिरने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस ने भैरव को अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान शाम को उसकी माैत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, दोमुहान में मृतक भैरव बालू घाट चलाता था. काफी दिनों से बालू कारोबारी टुनटुन महतो के साथ उसका घाट के सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा था.
बालू के कारोबार को लेकर हत्या :टुनटुन ने इसी बीच भैरव को बालू का हिसाब करने के लिए बुलाया था. भैरव ने तब कहा था की वह अपनी मां सिपू देवी के साथ बांका शहर डाक्टर को दिखाने जा रहा है. रास्ते में घर पर ही हिसाब कर लेंगे. आरोप है कि गोवाबखार में टुनटुन महतो के घर के पास भैरव अपनी मां को लेकर जैसे ही रूका टुनटुन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भैरव को अपने घर के छत पर ले जाकर कुर्सी के सहारे बांधकर बेरहमी से पिटाई की. साथ ही शराब की पूरी बोतल उसके मुंह में उड़ेल दी. इसके साथ ही एक कट्टा जख्मी हालत में उसके हाथ में थमाकर थाना पुलिस को सूचित कर दिया.
"शराब पिलाकर मार डाला " : घटना की सूचना पर एसआई पवन कुमार ने जख्मी अवस्था में भैरव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक द्वारा इलाज शुरू किया गया, पर देर शाम उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि टुनटुन महतो एवं उसके छोटे भाई बिट्टू महतो, चाचा नकुल मांझी और उसके सहयोगी राकेश ने बाइक से उनके पुत्र को जबरदस्ती उतारकर छत पर ले जाकर मारपीट की. इधर, मृतक के बहनोई सुधांशु सिंह ने बताया कि टुनटुन महतो हमेशा उसके क्षेत्र में जाकर बालू का उठाव करता था. जिसका विरोध कई बार भैरव ने किया था.
बालू घाट के वर्चस्व को लेकर हत्या : मृतक के बहनोई ने बताया कि सीओ ने बालू घाट का सीमांकन कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी टुनटुन हमेशा वर्चस्व कायम करना चाह रहा था. ज्ञात हो कि आरोपित टुनटुन के पिता ज्योतिष महतो की भी पिछले साल हत्या हुई थी. मृतक टुनटुन महतो पर भी आर्म्स एक्ट व बमबाजी कांड का केस थाने में दर्ज था. पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है.