बांका(कटोरिया):बौंसी थाना अंतर्गत बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई. घटना भलजोर स्थित झारखंड बॉर्डर के पास हुई. जानकारी के मुताबिक देर रात हुए इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
बांका: भलजोर झारखंड बॉर्डर के पास दो ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती - रोड एक्सीडेंट में मौत
बांका में भलजोर झारखंड बॉर्डर के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
मृत ट्रक चालक की पहचान खगड़िया बेलसिमरी गांव निवासी गोपाल कुमार सिंह के रूप में हुई है. दरअसल, झारखंड के हंसडीहा की ओर से आ रही ट्रक ने पहले से खड़ी एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक काफी देर तक वाहन के अंदर ही फंसा रहा. कड़ी मशक्कत के बाद जख्मी चालक को बाहर निकाला गया.
अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
बता दें कि घटनास्थल से जख्मी चालक को सबसे पहले पोड़ैयाहाट अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद पोड़ैयाहाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. फिर शव को परिजनों को सौंपा गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.