बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कुरार नदी में स्नान के दौरान डूबी तीन लड़कियां, एक की मौत - कटोरिया

जिले के कटोरिया और बांका थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित कुरार नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई.

Banka
Banka

By

Published : Oct 22, 2020, 12:42 AM IST

बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया और बांका थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित कुरार नदी में स्नान करने के दौरान मंगलवार को तीन लड़कियां डूब गई. जिसमें एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. जबकि अन्य दो किशोरियों को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया.

मृत किशोरी की पहचान थाना कटोरिया गांव मनिया की मोहन यादव की पुत्री 15 वर्षीय रिंकू कुमारी के रुप में की गई है. जानकारी के अनुसार कटोरिया और बांका थाना के सीमा पर स्थित कुरार नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में मनिया गांव की ही तीन किशोरियां डूब गयी. शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने दो को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि रिंकू कुमारी की डूबने से मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने बताया कि मनिया गांव के किशोरियों को नदी के गहरे पानी का अनुमान नहीं लग पाया और वह डूबने लगी. इस दौरान वहां जुटे ग्रामीणों ने दो लड़कियों को तो बचा लिया, लेकिन एक किशोरी रिंकू कुमारी की मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details