बांका: जिले के बाराहाट में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया. इस घटना में आधा दर्जन मवेशियों की भी मौत हो गई. मृतक की पहचान पथरा गांव निवासी नरेश यादव के रुप में हुई. घायल व्यक्ति की पहचान बिहार गांव के शंभु यादव के रुप में हुई है.
बांका में वज्रपात का कहर, किसान सहित आधा दर्जन पशुओं की मौत - बांका
घटना के वक्त मृतक नरेश यादव अपने आधा दर्जन पशुओं को खेत में चरा रहा था. तभी अचानक बारिश शुरु हो गई. बारिश के बीच हुए वज्रपात ने नरेश यादव के साथ ही शंभु यादव को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में नरेश यादव और उनके आधा दर्जन पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई
पशु चराने के दौरान हुआ हादसा
घटना के वक्त मृतक नरेश यादव अपने आधा दर्जन पशुओं को खेत में चरा रहा था. तभी अचानक बारिश शुरु हो गई. बारिश के बीच हुए वज्रपात ने नरेश यादव के साथ ही शंभु यादव को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में नरेश यादव और उनके आधा दर्जन पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथी गंभीर रुप से घायल हो गए.
घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
खेत के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायल शंभु यादव को इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.