बांका:बिहार केबांका में सड़क हादसा (Road Accident in Banka) हुआ है. जिले के कटोरिया चांदन पक्की सड़क पर ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सुल्तानगंज स्टेशन पर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के ब्रेक बेंडिंग में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
ट्रक में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिट्टी से भरा एक ट्रक देवघर से कटोरिया की ओर जा रहा था. चांदन-कटोरिया की सीमा गोनोवारी के तीखे मोड़ पर कटोरिया की ओर से आ रही एक बाइक अपना संतुलन नहीं बचा सकी और जाकर ट्रक में टक्कर मार दिया. जिससे मोटरसाइकिल का आधा भाग टूटकर ट्रक के नीचे घुस गया और कुछ दूर घसीटने पर ट्रक में आग लग गई.
बाइक सवार की मौके पर ही मौत:वहीं, मोटरसाइकिल पर सवार उसका चालक घटनास्थल पर ही बुरी तरह कुचला गया, जबकि उसके पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जिसे गंभीर रूप से इलाज की आवश्यकता पर देवघर भेज दिया गया. मृतक और घायल की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. मृतक के पास मिले एक बैग से मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स बरामद हुए हैं. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह एक मिस्त्री था. एक बैग से फटे हुए आधार कार्ड के अनुसार मुजाहिदपुर भागलपुर का निवासी है.
छानबीन में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह, कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी, चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य सहित सभी स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. लगातार प्रयास के बाद अग्निशमन वाहन को बुलाकर ट्रक में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है. कटोरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को चांदन पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.