बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल - ETV HINDI NEWS

बांका के अमरपुर-भागलपुर मेन रोड पर अंधरी पुल के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें एक की इलाज के दौरान (One Died In Road Accident In Banka) मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

Raw
Raw

By

Published : Apr 16, 2022, 10:12 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शनिवार दोपहर जिले के अमरपुर-भागलपुर मेन रोड पर अंधरी पुल के मिरचनमा मोड़ के पास सड़क हादसे (Road Accident In Banka) में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:अररिया में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बांका में सड़क हादसे में युवक की मौत:मृतक की पहचान महेश पोद्दार के 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई. वहीं इस हादसे में रमेश पोद्दार का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गौरव और दीपक बाइक से भागलपुर जा रहे थे. इसी दौरान अमरपुर-भागलपुर मेन रोड पर अंधरी पुल के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने अचानक टर्न ले लिया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप वैन से टकरा गई. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में एक युवक की हालत गंभीर:वहीं, इस हादसे में घायल दोनों युवकों को वहां से गुजर रहे कार ड्राइवर ने स्थानीय लोगों की मदद से भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान पुलिस का गश्ती दल भी वहां पहुंचा. लेकिन सड़क हादसे में घायल गौरव की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दीपक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें:भागलपुर में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, 8 लोग घायल.. 2 की हालत नाजुक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details