बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार कर घर लौट रहा था परिवार, ट्रक ने वाहन में मारी टक्कर, एक की मौत - बांका सड़क हादसे में कई घायल

भागलपुर में टेकानी के पास सवारी वाहन में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की मौत हो गई है. एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

परिजन
परिजन

By

Published : Apr 17, 2021, 10:16 PM IST

बांका:भागलपुर के बरारी श्मशान घाट से दाह संस्कार कर एक परिवार सवारी गाड़ी से घर लौट रहा था इस बीच टेकानी के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें एक सदस्य की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान कमलेश्वरी मंडल के रूप में हुई है.

बरारी से अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, बनगांव निवासी खोखा मंडल कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. शुक्रवार देर शाम को उनकी मौत हो गई. जिसको लेकर बरारी श्मशान घाट पर उनका दाह संस्कार करने के लिए परिवार वाले गए थे. दाह संस्कार कर वाहन से परिवार से सदस्य सहित ग्रामीण घर लौट रहे थे. इसी दौरान टेकानी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक शख्स की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष विकास कुमार मौके पर पहुंचकर ट्रक एवं सवारी वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि, मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक फरार हो गया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details