बांका:जिले में वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को वज्रपात से एक युवक की जान चली गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने बौंसी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के बागडुम्बा गांव के निवासी राम प्रसाद दास के 40 वर्षीय पुत्र बबलू दास के रूप में हुई है.
खेत में कर रहा था काम
मिली जानकारी के अनुसार युवक धान की रोपाई करवाने के लिए अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. वहीं, वज्रपात की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. एम्बुलेंस की मदद से उसे बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने मृत घोषित कर दिया.