बांकाःजिले में एक टाटा सफारी गाड़ी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है.
बांकाः कार दुर्घटना में युवक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल - banka car accident news
बेंहगा पुल के बीच जंगल में एक टाटा सफारी गाड़ी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.
पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी
घटना चांदन देवघर पक्की पथ पर स्थित बेंहगा पुल के बीच जंगल की है. चारो युवक घर के किसी कार्यक्रम से शराब पीकर देवघर जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में चालक की मौत
घटना में गंभीर रूप से जख्मी चालक संजू यादव की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई. वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके वाहन को जब्त कर लिया.