बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत - बांका में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

बांका में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

banka
बांका थाना

By

Published : Jul 18, 2020, 6:08 PM IST

बांका:भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के हुसैनाबाद नया टोला निवासी 45 वर्षीय मो. मुस्ताक के रूप में हुई है. घायल मो.असलम भी यहीं का रहने वाला है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रजौन थाना को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रजौन अस्पताल पहुंचाया गया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि मो.मुस्ताक और मो.असलम बाइक से भागलपुर के हुसैनाबाद नयाटोला से झारखंड के गोड्डा जा रहे थे. तभी रजौन थाना क्षेत्र के रायपुरा के पास भागलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मो.मुस्ताक की मौके ओर ही मौत हो गई. जबकि स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल मो. असलम को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए रजौन अस्पताल पहुंचाया.

चालक और खलासी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी मौके पर पहुंचकर शव को लेकर रजौन थाना पहुंचे. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक अलकतरा अनलोड कर भागलपुर से रजौन की ओर आ रही थी. उसे आगे जाना था.

ट्रक के चालक झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत चिरकुंडा निवासी मो. अत्ताउल्लाह खान और बंगाल के आसनसोल निवासी खलासी विजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details