बांका:शहर के कर्पूरी ठाकुर भवन के पास युवा राजद ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान धरने पर बैठे नेताओं ने कहा कि तानाशाही सरकार ने न सिर्फ बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया बल्कि गरीबों की थाली से रोटी छीन ली. देश को जनता को मंहगाई की भट्टी में धकेल कर छोड़ दिया है. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी भी जाहिर की.
महंगाई की मार से जनता त्रस्त
इस दौरान युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि सूबे में बढ़ती बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, कमरतोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य शिक्षा, संविदाकर्मियों और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य सरकार तनिक भी गंभीर नहीं है. महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है. डीजल और पेट्रोल की कीमत सातवें आसमान पर है. आज भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. सरकार हर मोर्चे पर विफल है. बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर है.
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर युवा राजद ने दिया धरना - youth rjd leader
युवा राजद ने बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल है.
ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की बद से बदतर स्थिति हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. सरकार ने 19 लाख नौकरी देने की घोषणा की गई थी. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिल पायी. शिक्षकों की बहाली को अधर में लटका दिया गया है. बिहार में शराब का धंधा परवान पर है. शराब माफियाओं को सरकार संरक्षण दे रही है.