बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत - bihar news update

बांका के धनकुंड क्षेत्र के गांव में गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. खेलने के क्रम में बच्चा पानी निकासी के लिए बनाए गए गढ्ढे में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

banka
बांका

By

Published : May 24, 2021, 2:32 PM IST

बांका : जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरा गांव में पानी निकासी के लिए बनाए गए गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौतहो गई. मृत बच्चे की पहचान कुंदन दास के पुत्र आदिश के रूप में हुई है. बच्चे की मौत से कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :जमुई: इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की हुई मौत
गौरतलब है कि बबुरा गांव निवासी कुंदन दास की पत्नी संगीता देवी घर के दरवाजे पर बच्चे को बिठाकर घर के काम में व्यस्त हो गई. थोड़ी देर बाद बच्चे के दरवाजे पर नहीं दिखाई देने पर उसे खोजने लगी. उसी क्रम में उसे पता चला कि बच्चा दरवाजे पर खेलने के दौरान चार फीट के पानी भरे गड्ढे में कब गिर गया है. इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. आनन-फानन में परिजन बच्चे को गड्ढे से निकालकर निजी क्लीनिक लेकर गए. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

बच्चे की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी धनकुंड थाना को दी. मौके पर थाना के अध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह और अन्य पुलिस जवानों के साथ बबुरा गांव पहुंचे. जहां बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच के लिए परिवार वालों के साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details