बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया में 'पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर वोट कर रहे मतदाता' - 'पहले मतदान फिर जलपान'

नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुकी है. बूथों पर दिए जा रहे मास्क व सैनिटाइजर. 5 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

BANKA
पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर वोट कर रहे मतदाता'

By

Published : Oct 28, 2020, 11:05 AM IST

बांका (कटोरिया): नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुकी है. कटोरिया के अधिकांश मतदान केंद्रों पर 'पहले मतदान फिर जलपान' की तर्ज पर सुबह साढ़े छह बजे से ही कतार लगनी शुरू हो चुकी थी. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. पहले घंटे में ही नौ प्रतिशत मतदान हुआ.

पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर वोट कर रहे मतदाता

बूथों पर दिए जा रहे मास्क व सैनिटाइजर
कोरोना को देखते हुए बूथों पर रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्कैनर से सभी मतदाताओं की स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्हें सैनिटाइजर व हैंड ग्लव्स भी दिए जा रहे हैं. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दल- बल के साथ क्षेत्र में गस्ती कर रहे हैं.

पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर वोट कर रहे मतदाता

5 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के 368 बूथों पर 2 लाख 59 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कटोरिया सीट से पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details