बांका: बिहार के बांका (Banka) में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद गांव वालों ने तय किया कि इनकी शादी (Marriage) करा दी जाए. लिहाजा परिवारों की रजामंदी के बाद युवक ने युवती के मांग में सिंदूर भर दिया. अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: बांका में लूट के दौरान अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
दरअसल, बांका के बाराहाट प्रखंड के पथरा गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. जिसके बाद दोनों को लोगों ने एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी के परिवार वालों को बुलाया गया. गांव में पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों की रजामंदी से प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई.
बताया जाता है कि पिछले दो सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़का बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला है, जबकि लड़की पथरा गांव की रहने वाली है. दोनों घरवालों से छिपकर अक्सर मिला करते थे. इसकी भनक भी दोनों के परिवार वालों को नहीं थी, लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान मेला देखने जाने के बहाने प्रेमी युवक सुधीर कुमार अपनी प्रेमिका संगीता कुमारी के गांव पथरा पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:चलती ट्रेन में युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश, विरोध करने पर नीचे फेंका
सुधीर मौके का फायदा उठाकर अपनी प्रेमिका के घर में भी दाखिल हो गया. जहां लड़की के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद ये बात जंगल में आग की तरह फैली और पूरे गांव को पता चल गई. जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी.
आखिरकार पंचायत बुलाई गई. जहां ये तय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों पक्षों के अभिभावक को पंचायत में बुलाया गया. पंचायत में दोनों प्रेमी युगल से पूछताछ करने के बाद दोनों शादी करने करने के लिए राजी हो गए. इसके बाद दोनों के परिजनों से भी बात की गई. शादी को लेकर दोनों पक्षो की ओर से रजामंदी मिलने के बाद ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करा दी. शादी से दोनों प्रेमी जोड़े काफी खुश नजर आ रहे हैं.