बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटवन को लेकर हुए विवाद में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, चार के विरुद्ध FIR दर्ज - old woman beaten to death in banka

बांका के रजौन थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. साथ चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी कर रही है.

a
a

By

Published : Sep 3, 2020, 10:17 PM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत नरीपा गांव में धान की खेत मे पटवन को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है. रजौन थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर चार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.

वृद्ध महिला खेत में हो रहे पटवन को जा रही रही थी देखने
जानकारी के मुताबिक मृत महिला की पहचान उपेंद्र रजक की 65 वर्षीय पत्नी मंजुला उर्फ शांति देवी के रूप में हुई है. वृद्ध महिला खेत में हो रहे पटवन को देखने जा रही थी. तभी गांव के ही उमेश रजक ने उसके समरसेबल से पटवन का आरोप लगाया. महिला एवं उनके घर वालों ने कठौन बहियार से पानी लाकर पटवन की बात बताई. इसी को लेकर नोक-झोंक हुई और शांति देवी को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

लाठी-डंडे से पीट-पीटकर वृद्ध महिला की कर दी गई हत्या
मृत महिला के पुत्र प्रमोद रजक ने बताया कि बुधवार रात से ही धान की खेत मे पटवन हो रहा था. चाचा लक्ष्मण रजक की तबीयत खराब रहने की स्थिति में उसकी मां खेत में हो रहे पटवन को देखने जा रही थी. पटवन को लेकर उमेश रजक और उसके परिवार के अन्य सदस्य आरोप लगाया कि उसके समरसेबल से पटवन कर लिया है. लेकिन हकीकत यह है कि कठौन बाजार से पानी लाकर पटवन किया गया था.

फोन करने के घंटे भर बाद पहुंची एम्बुलेंस
इसी बीच सनकी उमेश रजक, उसका नाती आशीष कुमार, पुत्र अरुण रजक और विभीषण रजक सहित अन्य ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. अस्पताल फोन करने के घंटे भर बाद एम्बुलेंस पहुंची. ग्रामीणों ने नाराजगी भी जाहिर की. वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

चार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज
रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. मृत महिला के पुत्र ने चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल सभी आरोपी घर से फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details