बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: घर की रखवाली कर रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या - बांका न्यूज

बांका के रजौन में एक वृद्ध की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस स्वान दस्ता टीम की मदद ले रही है.

बांका में वृद्ध की हत्या
Old man killed in banka

By

Published : Dec 28, 2020, 2:40 AM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत लाहौरिया गांव में एक वृद्ध की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जामुन साह उर्फ मुन्नी साह के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गला रेतकर कर वृद्ध की निर्मम हत्या
जानकारी के अनुसार लाहौरिया गांव निवासी जामुन साह उर्फ मुन्नी साह झारखंड के दुमका में पदस्थापित शिक्षक जयप्रकाश नारायण यादव के घर की रखवाली करता था. करीब पांच वर्षों जामुन साह हर दिन की तरह घर के सामने सोया था. इसी क्रम में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में डाका डालते हुए साक्ष्य छुपाने के लिए वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी. इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वान दस्ता टीम की मदद ली जा रही है. प्रथम दृष्टया में घटना का कारण घर में चोरी करने के उद्देश्य से प्रवेश करना था. दरबान द्वारा पहचान लेने को लेकर चोरों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. घटना से पूरे परिवार के सदस्यों का रोते बिलखते बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस

स्वान दस्ता टीम की ली जा रही मदद
इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की हत्या की गुत्थी और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्वान दस्ता की मदद ली जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. मृतक की पत्नी या पुत्र के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस हर बिंदु पर डॉग स्क्वाड टीम के सहयोग से जांच करने में जुटी हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर, घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details