बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: नदी की तेज धार में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत, बांध टूटने से गिरी ईंट की कच्ची दीवार

बांका में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. नदी की तेज धार में ईंट की कच्ची दीवार बुजुर्ग पर गिर गई जिसके मलवे के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 10:11 AM IST

बांका: बिहार के बांका में दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है. शम्भूगंज थाना क्षेत्र के पकरिया पंचायत गांव में दीवार गिरने से मलवे में दबकर बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक पकरिया गांव के 65 वर्षीय भूदेव प्रसाद सिंह हैं. पीड़ित परिजनों ने बताया कि देर रात करीब दो बजे सोने के दौरान ये घटना हुई.

पढ़ें-बारिश का कहर: बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो की मौत

रात को हुआ हादसा: घर के पास लोहागढ़ नदी का बांध टूट जाने से ईंट की कच्ची दीवार अचानक धाराशाई हो गई. दीवार गिरने की जोरदार आवाज सुनकर घर के अलावा पड़ोसी दौड़कर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए. पीड़ित परिवार के क्रंदन से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सभी लोगों ने मिलकर किसी तरह मलवे में दबे भूदेव सिंह को बाहर निकाला. तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.

मलवे में दबकर बुजुर्ग की मौत: घटना की सूचना उक्त गांव के पंचायत मुखिया दीपक कुमार सहित अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक गुलशन कुमार सहित पुलिसकर्मियों एवं अंचल कर्मी ने घटना की जानकारी ली. शम्भूगंज प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया की दीवार गिरने से मलवे में दबकर एक बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलते ही हम अपनी पुलिस टीम लेकर पकरिया गांव पहुंचे जहां पीड़ितों को मुआवजा की बात कही गई है.

"पकरिया पंचायत गांव से दीवार गिरने की सूचना मिली थी. जहां भूदेव प्रसाद सिंह की देर रात सोने के दौरान दीवार गिरने से मौत हो गई है. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आपदा राहत कोष से मिलने वाली मुआवजा का भरोसा दिलाया है."-कुंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, शम्भूगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details