बांका:जिले के अमरपुर प्रखंड के गोरगम्मा गांव में बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस दौरान एक कुत्ते की भी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बांका: करंट लगने से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - बांका समाचार
जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं इस दौरान एक कुत्ता भी करंट की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की है.
बुजुर्ग की मौत
जिले के गोरगम्मा गांव में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक बुजुर्ग और एक कुत्ते की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान सुधीर राय उर्फ संजोग राय के रूप में की गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर से गांव की ओर जाने वाली विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिर गया था. वहीं सुबह सुधीर राय शौच के लिए बहियार जा रहे थे. इसी क्रम में जमीन पर पड़े विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इस घटना की सूचना थाना और विद्युत विभाग को दे दिया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.