बांका: जिले के शंभूगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कुर्माडीह गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुर्माडीह गांव के 58 वर्षीय रामप्रवेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. रामप्रवेश सिंह उच्च विद्यालय कुर्माडीह के समीप बासा से वापस घर लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी.
ये भी पढ़ें:BJP विधायक अरुण शंकर प्रसाद से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान मारने की धमकी
"ग्रामीणों की सूचना पर सीएचसी पहुंचे. अभी तक किसी भी लोगों द्वारा घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं"- उमेश प्रसाद, शंभूगंज थानाध्यक्ष
ट्रैक्टर चालक फरार
जानकारी के अनुसार रामप्रवेश सिंह घर लौट रहे थे. तभी तेलडीह मोड़ की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे रामप्रवेश बीच सड़क पर मुंह के बल गिर पड़े. ग्रामीण उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सक डॉ. अजय शर्मा ने गंभीर स्थिति देख भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही रामप्रवेश ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी. सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: बंध्याकरण के बाद मरीजों को ठंड में फर्श पर सुलाया
हनुमान मंदिर में थे पुजारी
रामप्रवेश एक समाजसेवी और सीएचसी के समीप हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी थे. रामप्रवेश के 6 संतानों में चार पुत्री और दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र विक्की कुमार थल सेना में कार्यरत है, जबकि छोटा पुत्र कुक्की कुमार घर में कोचिंग चलाने के साथ तैयारी करते हैं.