बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस - बांका समाचार

बांका जिले के देवघर मुख्य मार्ग के पास एक बुजुर्ग का शव पाया गया है. बुजुर्ग के दाहिने पैर में चोट के निशान हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

old man dead body found in road side
सड़क के किनारे मिला बुजुर्ग का शव

By

Published : Jul 27, 2020, 11:02 AM IST

बांका: जिले के कटोरिया क्षेत्र के अंतर्गत देवघर पक्की सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव पाया गया है. बुजुर्ग का शव नागराज लाइन होटल के बगल के जंगल में लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुजुर्ग का मिला शव
जिले के इनारावरण स्थित नागराज होटल के समीप कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग के पास रविवार शाम को लावारिस शव को बरामद किया गया. शव के पास से एक पासबुक मिला है. इस पासबुक के मदद से शव की पहचान की गई. मृतक की पहचान जमुई जिले के झाझा थाना के बाराजोर गांव के इनाउल अंसारी के रूप में की गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बुजुर्ग के शव के पास से एक लाठी और एक बोरी बरामद की गई है. वहीं मृतक की पहचान के बाद परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग के दाहिने पैर में काफी चोट लगी है. इस मामले में सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details