बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में बालू माफिया का आतंक.. मुखबिरी के आरोप में बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या - Old age man shot Dead

बांका में बालू माफिया ने बुजुर्ग को गोली मार (man shot by criminals in Banka) दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. बदमाशों का आरोप था कि बुजुर्ग पुलिस के लिए मुखबिरी करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में गोली मारकर हत्या
बांका में गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 18, 2022, 10:41 PM IST

बांका:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अपराधी सरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बालू माफिया गिरोह के सदस्यों ने बुजुर्ग पर मुखबिरी करने का आरोप लगाकर गोली मार (Old age man shot Dead) दी. जिसके बाद परिजन घायल अवस्था में बुजुर्ग को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इससे पहले ही बुजुर्ग दम तोड़ चुका था. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

विवाद बढ़ने पर गोली मारी:मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मालदेवचक गांव निवासी राज किशोर सिंह उर्फ लखेश सिंह के रूप में हुई है. घटना का कारण मालदेवचक घाट से अवैध खनन को लेकर बताया जा रहा है. जिसमें बालू माफिया को शक था कि राज किशोर पुलिस को मालदेवचक घाट से हो रहे अवैध खनन की सूचना देता है. जिसके बाद गांव के ही सोनम सिंह और लगभग आधा दर्जन लोग उसके घर आकर गाली गलौज करने लगे. जब मृतक ने इस आरोप से इंकार किया तो विवाद और बढ़ गया. इसी बीच सोनम सिंह ने पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी.

जांच में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली और सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. इधर, होली पर्व पर मृतक के घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:शब-ए-बारात पर विदाई के लिए पहुंचे पिता को मिली बेटी की लाश, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details