बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, बीएलओ से ली जानकारी - चुनाव की तैयारी का जायजा

बांका में विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने चुनाव प्रवेक्ष पहुंचे. उन्होंने बीएलओ से मतदान केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

banka
विधानसभा चुनाव की तैयारी

By

Published : Oct 12, 2020, 10:04 PM IST

बांका:बेलहर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए चुनाव प्रवेक्ष पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने थाना, चेकपोस्ट, सीआरपीएफ कैंप, मतदान केंद्र आदि का निरीक्षण किया.

चुनाव की तैयारी की समीक्षा
निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रवेक्ष योगेश कुमार और पुलिस प्रवेक्ष सत्यजीत नायक ने सबसे पहले थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के साथ चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. जिसके बाद बेलहर संग्रामपुर सीमा स्थित स्टैटिक्स सर्विलांस चेक पोस्ट पर पहुंच कर वहां से आने-जाने वाले सभी गाड़ियों की जांच प्रक्रिया की समीक्षा की और पंजीयों का निरीक्षण किया.

भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण
इसके बाद सीआरपीएफ कैंप बेलहर पहुंच कर सीआरपीएफ पदाधिकारियों और बेलहर एसडीपीओ के साथ क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. इसके अलावा मतदान केंद्र 25, आदर्श मध्य विद्यालय गोरगवां और मतदान केंद्र उच्च विद्यालय बेलहर 87, 88 दायां भाग, बायां भाग का निरीक्षण किया.

मतदान केंद्र की जानकारी
इसमें शौचालय, पेजल, भवन और कमरे की स्थिति, बिजली और बीएलओ से मतदान केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. लेकिन मतदान केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय गोरगवां के बीएलओ नया होने के कारण मतदान केंद्र से संबंधित कुछ भी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दे पाये. जिस पर प्रवेक्ष ने नाराजगी व्यक्त की.

प्रवेक्ष योगेश कुमार ने स्थानीय पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए. उसे अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. वही इस मौके पर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह थाना प्रभारी विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details