बांका:इन दिनों कोरोना तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है.वहीं जिले मेंकोरोनासंक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीजों के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. जिसे लेकर डिप्टी कलेक्टर, सीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों ने कंटेमनेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने वहां उपस्थित लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा.
ये भी पढ़ें:खगड़ियाः DM ने कंटेनमेंट जोन और कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
जागरूक रहने की अपील
इस दौरान संक्रमित मरीज के घर से लेकर लगभग 50 मीटर की दूरी तक के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया. वहीं आसपास के लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि संक्रमित मरीजों के घर के अगल-बगल के लोग पूरी तरह से सावधानी बरतें. जिससे कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके. पदाधिकारी ने प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी फेज टू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है. यदि लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो यह वायरस और कई लोगों को संक्रमित कर देगा.