बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अस्पताल के लिपिक से परेशान हैं नर्स, DM ने बैठाई जांच कमेटी - तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठन

बांका सदर अस्पताल में लिपिक ने नर्सों के साथ शारीरिक, मानसिक और विशेषकर आर्थिक तौर पर परेशान किया जा रहा है. इसके साथ ही नर्सों ने लिपिक पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है. इस मामले जांच कमेटी बैथाई गई. जिसमें दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

banka
नर्स

By

Published : Aug 29, 2020, 7:08 PM IST

बांका:इन दिनों बांका सदर अस्पताल में कार्यरत लिपिक अपने कारनामे को लेकर सुर्खियों में है. लिपिक रोहित कुमार और उनके साथियों ने नर्सों को शारीरिक, मानसिक और विशेषकर आर्थिक तौर पर परेशान किया जा रहा है. इसके साथ ही नर्सों ने लिपिक पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत सीएससी और डीएम से की है. वहीं इस मामले में डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित किया है.

छुट्टी देने की एवज में लिपिक मांगते हैं पैसा

स्टाफ नर्स बबली कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल बांका में सभी नर्स के साथ अन्याय हो रहा है. छुट्टी मांगने पर छुट्टी नहीं दिया जाता है. इसके एवज में लिपिक रोहित कुमार के द्वारा पैसा मांगा जाता है. अभी प्रोत्साहन राशि आई है, उसके लिए भी पैसा मांगा जा रहा है. नर्स मधु कुमारी बताती हैं कि समय पर काम करने के बाद भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लिपिक रोहित कुमार के द्वारा शारीरिक, मानसिक और खासकर आर्थिक रुप से ज्यादा परेशान किया जा रहा है. छुट्टी के लिए कोई ईएल भरता है तो उसके लिए 10 हजार और 5 दिन के लिए अगर कोई नर्स घर जाना चाहती है तो प्रतिदिन के हिसाब से 2 हजार मांगा जाता है.

नर्स.

नर्स को जान से मारने की मिल रही है धमकी

मधु कुमारी ने बताया कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और डीएम को शिकायत करने के बाद पिछले 2 दिनों से शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है. साथ ही जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है. आगे बताया कि शारीरिक शोषण का मामले को डीएम के सामने उठाया है.

शिकायत पत्र.

जांच के बाद दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि कोई भी नर्स शिकायत लेकर अब तक मेरे पास नहीं पहुंची है. नर्स को परेशानी हो रही थी तो इसकी शिकायत मुझसे करनी चाहिए था. नर्सों को विभागीय अधिकारियों पर विश्वास समाप्त हो गया हो. इसको लेकर मामला संज्ञान में आया है. जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाप सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिविल सर्जन , बांका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details