बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 8 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 381 - corona update

बांका में कोरोना लगातार अपना पांव पसारते जा रहा है. रविवार को भी 8 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 381 हो गई है.

banka
banka

By

Published : Jul 19, 2020, 9:00 PM IST

बांका: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी 8 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 381 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 8 में से 5 पॉजिटिव मरीज बांका शहरी क्षेत्र से है. सभी पॉजिटिव मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

8 नए पॉजिटिव मरीज की हुई है पुष्टि
जिले में जिन 8 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, उसमें बांका शहरी क्षेत्र से 5 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. जिसमें शहर के विजयनगर मोहल्ले से 2, जगाय से 1, बस स्टैंड से 1 और करहरिया एंव अलीगंज से एक-एक मरीज मिले हैं. इसके अलावा फुल्लीडुमर से एक और अमरपुर से एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

303 मरीज हुए स्वस्थ
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है. अब तक 10 हजार से अधिक सैंपलिंग हुई है. 303 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 78 है. रविवार को 235 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details