बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया में लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, सरकारी कार्यालयों और बाजारों में पसरा सन्नाटा

बांका जिले के कटोरिया में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में वीरानी है. वहीं, थाना परिसर और बाजार सहित अब गावों में भी लोग विशेष सतर्कता बरत रहे हैं.

Corona's havoc continues
कोरोना का कहर जारी

By

Published : Aug 5, 2020, 3:48 PM IST

बांका(कटोरिया):जिले के कटोरिया प्रखंड कार्यालय में अधिकारी और कई कर्मी के पॉजिटिव होने से प्रखंड कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कटोरिया बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकलकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. प्रखंड कार्यालय और बाजारों में भी कम ही लोग नजर आ रहे हैं.

सड़कों पर पुलिस सक्रिय
वहीं, इस बीच लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस भी सक्रिय है. सड़क पर दिखने वाले लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. इस दौरान कारण नहीं बताने पर कुछ लोगों को फटकार भी लगाई जा रही है और फाइन भी भरना पड़ रहा है. सुबह शाम दूध और सब्जी के लिए लोग बाहर निकल रहे हैं. लेकिन जल्द ही घर लौट जा रहे हैं. दुकानों पर हर शख्स एक दूसरे से सहमा हुआ नजर आ रहा है. यह स्थिति सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं है. गांव के लोग बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं.

कोरोना का कहर जारी
कटोरिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिसको लेकर लोग सावधानी बरत रहे हैं. बीते दिनों कटोरिया क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसमें सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी और दुकानदार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं. इसलिए अब यहां के लोग पूरी तरह परहेज करने में ही अपनी भलाई मान रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details