बांका: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला चांदन थाना क्षेत्र के चांदन-देवघर पक्की सड़क के पास का है. जहां पेड़ से बाइक की सीधी टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बेलहर थाना के धौरी राजपुर निवासी 50 वर्षीय प्रवीण झा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, 1 घायल
सड़क हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक धनबाद के एनटीपीसी का कर्मी था. परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक अपने परिवार के एक गोतिया के श्राद्व कर्म में शामिल होने धनबाद से अपनी बाइक से राजपुर जा रहा था. बिहार सीमा में प्रवेश करने के बाद बेरियर पर एक ब्रेकर पर कर काफी तेज गति होने के कारण सीधे एक पेड़ से टकरा गई. वहीं, मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने उठाया पर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर तत्काल एएसआई मुखराम सिह घटनास्थल पर पहुंचे और एम्बुलेंस द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया. फिर उसके कागज के आधार पर परिवार वालों को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि परिवार के किसी सदस्य के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया जाएगा. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.