बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः कोरोना की भेंट चढ़ा प्रसिद्ध श्रावणी मेला, कांवरिया पथ पर सन्नाटा - Shravani Mela in Banka

लोगों ने बताया कि सावन के मेले की कमाई से परिवार का सालभर का भरण-पोषण होता था. इस बार कोरोना की वजह से मेला नहीं लग रहा है. जिससे लोगों में निराशा का भाव है.

बांका
बांका

By

Published : Jun 29, 2020, 3:33 PM IST

बांका: सावन का महीना शुरू होने में अब सिर्फ 6 दिन का समय शेष रह गया है. हर साल इस समय तक कांवरिया पथ पर चहल-पहल शुरू हो जाती थी. पथ की दोनों तरफ दुकानें सजने लगती थीं. स्वयसंवी संस्थाएं भी टेंट लगाया करती थी, लेकिन इस बार यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा है.

फाइल फोटो

लोगों में है निराशा
दरअसल सरकार का आदेश है कि इस बार श्रावणी मेला नहीं लगेगा. लिहाजा लोग दुकान नहीं लहा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि श्रावणी मेला एक महीने तक चलता था. कांवरिया पथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की इस एक महीने में अच्छी-खासी कमाई हो जाया करती थी. उस कमाई से साल भर परिवार का भरण-पोषण होता था. लेकिन इस बार मेला नहीं लग रहा है. जिसे लेकर लोगों में काफी निराशा है.

सावन में प्रवासी भी लौट आते थे घर
लोगों ने बताया कि इस इलाके के कई प्रवासी मेला में दुकान लगाने के लिए सावन में घर लौट आते थे. लॉकडाउन में कई प्रवासी यही सोचकर लौटे थे, लेकिन सभी को निराशा हाथ लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details