बांका: जल-जीवन-हरियाली यात्रा के सातवें चरण में सीएम नीतीश कुमार बांका पहुंचे. यहां उन्होंने चांदन डैम पहुंचकर 87.32 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किए गए सिंचाई विभाग के आईबी, सुखनिया और डकाय नहर का उद्घाटन किया.
महिलाओं को सम्मानित करते सीएम नीतीश कुमार - CM ने जल-जीवन-हरियाली पार्क का किया निरीक्षण
- कृषि विभाग की ओर से लगाया गया था स्टॉल
- मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
- मुख्यमंत्री डेढ़ घंटे तक बांका में रहकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का लिया जायजा
- बाल विवाह और मद्य निषेध उन्मूलन में बेहतर काम करने वालों को भी किया सम्मानित
- मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत लाभुकों को सौंपी वाहन की चाबी
बांका से ईटीवी भारत की रिपोर्ट
कृषि विभाग ने लगाया स्टॉल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कृषि विभाग की ओर से एक दर्जन से अधिक स्टाल लगाया गया था. स्टॉल का निरीक्षण के क्रम में बांका डीएम कुंदन कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री को बताया गया. वहीं, नीतीश कुमार ने कृषि विभाग की ओर से लगाए प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिला को सम्मानित भी किया.
जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार लाभुकों को सौंपी वाहन की चाबी
नीतीश कुमार ने लगभग आधे दर्जन लोगों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लाभ लेने वाले लोगों को वाहन की चाबी सौंपी. इसके बाद सीएम लक्ष्मीपुर गांव के जीर्णोद्धार किए गए रानी के तालाब का निरीक्षण किया. बता दें कि इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, जल संसाधन मंत्री संजय झा, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.