बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Blast Case: NIA को मिली जांच की जिम्मेदारी

बांका के नवटोलिया के मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले की जांच की जिम्मेदारी अब केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंप दी गई है. इस मामले से जुड़ी स्लीपर सेल और साजिश का एनआईए के द्वारा पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

BANKA BLAST CASE
BANKA BLAST CASE

By

Published : Jun 10, 2021, 1:20 PM IST

बांकाःजिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर नवटोलिया गांव में मस्जिद के पास हुए ब्लास्ट ( Blast in Madarsa ) मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ( NIA ) करेगी. NIA ने लोकल थाने में दर्ज FIR को टेकओवर करते हुए पड़ताल को आगे बढ़ा दी है. इस मामले से जुड़ी स्लीपर सेल और साजिश का एनआईए के द्वारा पर्दाफाश होने की उम्मीद है. बता दें कि इस हादसे में 33 साल के मौलाना अब्दुल मोबिन की मौत ( Imam killed in blast ) हो गई थी. मृतक अब्दुल मोबिन झारखंड के देवघर का रहने वाला था.

इस मामले की तफ़्तीश के लिए बिहार से लेकर झारखंड तक के कनेक्शन को खंगालने में NIA जुट गई है. NIA सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से फोरेंसिक जांच टीम को विस्फोट के कुछ अंश मिले थे. मामले को संगीन होता देख इसकी जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details