बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Madarsa Blast: झारखंड से कोई लिंक है या नहीं, जांच करेगी NIA - banka madarsa blast

बिहार के बांका जिले के मदरसा में बम ब्लास्ट हुआ. इस घटना में एक मौलवी की मौत हो गई जिसका झारखंड के देवघर से लिंक है. अब एनआईए इस घटना में झारखंड लिंक की भी जांच करेगी.

banak
जांच करेगी NIA

By

Published : Jun 10, 2021, 10:26 PM IST

रांची/पटनाःबांका जिले के मदरसा में हुए बम ब्लास्ट की जांच एनआईए करेगी और झारखंड से लिंक है या नहीं, इसकी तहकीकात करेगी. दरअसल अइस धमाके में मारा गया मौलवी झारखंडके देवघर जिले का रहने वाला था. एनआईए की अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि झारखंड के किसी व्यक्ति ने मदरसा में विस्फोटक तो नहीं रखवाया था.

यह भी पढ़ेंःबांका विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, मदरसे के अंदर IED ब्लास्ट का अंदेशा

यह है मामला
बिहार के बांका जिले के नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद के समीप मदरसा में बम विस्फोट हुआ था. इस ब्लास्ट में मदरसा पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गया. इस बम विस्फोट से आसपास का इलाका थर्रा उठा था. घटना में जिस मौलवी की मौत हो गई थी, उसका झारखंड से संबंध है. यही कारण है कि अब ब्लास्ट मामले में झारखंड का लिंक भी खंगाला जा रहा है.

सांसद निशिकांत ने भी किया ट्वीट
सांसद निशिकांत दुबे ने ब्लास्ट मामले में ट्वीट किया है. सांसद ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि झारखंड के संताल परगना के गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और दुमका जिले के मदरसों की भी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही यहां के लोगों की नागरिकता की भी जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंःBanka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में आतंकी कनेक्शन नहीं, IED नहीं देशी बम से हुआ धमाका- SP

ABOUT THE AUTHOR

...view details