बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कलयुगी मां ने मानवता को किया शर्मसार, नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंका - झाड़ियों में मिला नवजात का शव

जिले में बिजली ऑफिस के पीछे झाड़ियों में एक नवजात का शव पाया गया है. इस मामले में अब तक नवजात शिशु के परिजनों का पता नहीं लग पाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव
झाड़ियों में मिला नवजात शिशु का शव

By

Published : Jan 5, 2021, 7:34 AM IST

बांका: जिले में एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मशार कर दिया है. एक मां ने अपने बच्चे को नौ महीने तक पेट में रखा और फिर उसी बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया. महौता ग्रामीण पथ पर बिजली ऑफिस के पीछे एक नवजात का शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.

विद्युत कार्यालय के पीछे मिला नवजात का शव
महौता ग्रामीण पथ पर बिजली ऑफिस के पीछे कुत्तों का झुंड लगा हुआ था. कुत्तों के झुंड को देखकर कुछ बच्चों ने नजदीक जाकर देखा तो पुल के नीचे एक थैला रखा हुआ था. इस थैले में नवजात शिशु का शव था.

जांच में जुटी पुलिस
बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. देखते ही देखते यह बात आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई. इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कलयुगी मां को लेकर तरह -तरह की चर्चाएं हो रही है. वहीं पुलिस इस मामले की छनाबीन में जुट गई है.

एक नवजात शिशु का शव मिला है. शिशु के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना के पीछे जो भी लोग शामिल हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. जिससे इस तरह की घटना फिर से न हो सके. इस तरह की घटना सभ्य समाज को कलंकित कर देने वाला है.-अरविंद कुमार राय, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details