बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड स्थित अस्पताल मेें नवजातके जन्म लेने के बाद जच्चा व बच्चा की स्थिति काे नाजुक देखते हुए डाॅक्टराें ने भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर जाने से पहले ही एंबुलेस में ऑक्सीजन की कमी होने से नवजात की माैत (Newborn Baby Dies Due to Lack of Oxygen) हाे गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एम्बुलेंस चालक काे बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ें-जंगली मशरूम की सब्जी खाकर बीमार हुए एक ही परिवार के 9 लोग, अस्पताल में भर्ती
दरअसल, धनकुंड थाना क्षेत्र के मकैता गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की गर्भवती पत्नी चांदनी देवी अपने परिजनों के साथ बुधवार को प्रसव कराने अस्पताल पहुंची. जहां एएनएम माधवी ने महिला का चेकअप करते हुए दोपहर करीब एक बजे के बाद प्रसव कराया. जच्चा-बच्चा की स्थिति खराब देख डॉ. साजिद ने दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर जाने के दौरान एंबुलेस में ऑक्सीजन की कमी से नवजात की मौत हो गई.
प्रसव कराने पहुंची महिला के पति धर्मेंद्र ने बताया कि दो बजे धोरैया अस्पताल से एम्बुलेंस लेकर भागलपुर के लिए निकले. भागलपुर जाने के दौरान अस्पातल में डॉ. साजिद ने एम्बुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन को चेक करते हुए बताया कि यहां से भागलपुर तक जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अस्पताल से करीब 10 किलोमीटर दूर निकलने पर ऑक्सीजन खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस ने बांका में सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका