बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राशन आवेदन जमा करने का अंतिम दिन, कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ी - NEGLIGENCE OF CORONA GUIDELINES IN BANKA

सोमवार को राशन आवेदन जमा करने के अंतिम दिन कार्यालय में उमड़ी भीड़ में जमकर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ी. इस प्रकार सरकारी कार्यालय में इस नियम की धज्जियां उड़ाए जाने पर अन्य जगहों पर इसके पालन पर अंगुली उठना लाजमी है. इतना ही नहीं इन दिनों कोरोना के बढ़ने के बाबजूद हाट, बाजार कोर्ट कचहरी में भी इसका पालन नहीं हो रहा है.

BANKA
कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ी

By

Published : Apr 5, 2021, 7:43 PM IST

बांका: जिले के सभी प्रखंड सोमवार का दिन राशन से वंचित लोगों के आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था. इस दौरान सभी प्रखंड कार्यालय में सुबह पांच बजे से ही लम्बी कतार लग गयी थी. इस दौरानकोरोना नियम की पूरी तरह से धज्जियां उड़ायी गयी.

ये भी पढ़ें...बक्सर: डीएम ने शिक्षण संस्थानों को दिए सख्त निर्देश, कहा- कोरोना गाइडलाइन का हो पालन

कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां
इस मसले पर किसी पदाधिकारी या पंचायत प्रतिनिधि ने कोई ध्यान नहीं दिया. सुबह 5 बजे से ही महिला, पुरुष और छोटे-छोटे बच्चों के साथ आवेदन लेकर उपस्थित लाभुक बिना कोरोना के भय के प्रखंड कार्यालय में जमा हुए. बिना चेहरे पर मास्क लगाये और शारीरिक दूरी का पालन किये एक दूसरे से सम्पर्क में खड़े थे.

ये भी पढ़ें...खबर का असर: कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों से मांगा गया जवाब

काफी भीड़ देख आयी पुलिस
कई महिलाओं ने पूछने पर बताया कि पहले पेट के लिए अनाज की व्यवस्था होने के बाद ही बीमारी के बारे में सोचा जाएगा. काफी भीड़ को देख कर कई प्रखंड में पुलिस को बुलाना पड़ा. सबसे अधिक भीड़ वाले चांदन प्रखंड में बीडीओ दुर्गाशंकर और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के प्रयास के बाद सभी का आवेदन लेकर सभी को वापस भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details