बांका: बिहार के बांका में रंगदारी मामले में महिला समेत तीन फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार (Three Naxal Arrested Include Woman In Banka) किया गया है. चांदन थाना क्षेत्र के पीलुवा जंगल से पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों फर्जी नक्सलियों को करीब 20 हजार रुपये कैश, एंड्राइड मोबाइल और दो छोटे की-पैड वाले मोबाइल के साथ पकड़ा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जंगल के नजदीक गांव के स्थानीय लोगों ने रंगदारी मांगने का शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए तीनों फर्जी नक्सलियों को धर दबोचा है.
पढ़ें- औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त
महिला समेत तीन फर्जी नक्सली गिरफ्तार: यह मामला आनंदपुर ओपी क्षेत्र (Anandpur OP Area) के पीलूवा जंगल का है. जहां बीते रविवार को पुलिस की टीम ने बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह (SDPO Premchandra Mishra) के नेतृत्व में एसएसबी बटालियन बेलहर कैंप और आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से जंगल में कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्तार किये गये नक्सलियों को करीब 20000 रुपये कैश,एक एंड्राइड मोबाइल और दो छोटा मोबाइल भी बरामद किया है.