बांका: जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार से एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गई है. उसके बाद ससुराल के अन्य सदस्य भी घर में ताला लगाकर फरार हो गए. विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न में हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है.
पति करता था विवाहिता के साथ मारपीट
बंधुआकुरावा थाना के झालर निवासी राम सुंदर यादव ने कहा कि दो साल पहले बेटी केकई देवी की शादी मीकू यादव से हुई थी. उस वक्त सामर्थ के हिसाब से नगद सहित कई सामान दिया था. लेकिन शादी के बाद ही दामाद, बेटी पर मायके से एक लाख रुपए लाने का दवाब बनाने लगा. इसे लेकर बेटी से साथ मारपीट भी की जाती थी. पंचायत स्तर पर कई बार समझाते भी हुए थे.