बांका:जिले के अमरपुर नगर पंचायत में करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर पिछले कई वर्षों से बंद पड़े अमरपुर व्यापार मंडल में रहस्यमयी तरीके से अचानक आग लगगई. मिल से धुआं उठते देख कुछ लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे. इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को जानकारी दी गयी.
ये भी पढ़ें....रोहतास: जेनरल स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस राइस मिल में करोड़ों रुपए का सरकारी धान के साथ प्रशासन के द्वारा सील किया गया था. पांच वर्ष पूर्व व्यापार मंडल के धान खरीद और उसके भंडारण को लेकर पूर्व अध्यक्ष के ऊपर घोटाले को लेकर मामला भी दर्ज किया गया है, जो अब तक न्यायालय में चल रहा है.