बांका:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को घर में रहने की अपील की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी हिदायत दी गई है. ऐसे में जिले के सभी मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी तरह लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं. ये लोग मस्जिदों की जगह अपने-अपने घरों में जुम्मे की नवाज अदा कर रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग, घर में ही नमाज कर रहे अदा - कोरोना वायरस
जिले के सभी प्रखंडों में खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से जब से लोगों को एक जगह जमा होने और मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ने का आदेश दिया गया है. तब से हर जुम्मे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करते हैं.
घर में रहकर अदा कर रहे नमाज
बता दें कि जिले के सभी प्रखंडों में खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से जब से लोगों को एक जगह जमा होने और मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ने का आदेश दिया गया है. तब से हर जुम्मे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करते हैं.
घरों में रहने की अपील
इस्लाम अंसारी, सरफुद्दीन और अकबर ने बताया कि खुदा सिर्फ मस्जिदों में नहीं होता बल्कि हम जहां भी पाक साफ होकर नवाज अदा करेंगे वहीं खुदा होगा. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को मिलकर सरकार की मदद करनी है. इससे बचने के लिए हमें अपने घरों में रहना होगा.