बांका:बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड ( Murder in Amarpur Block ) में रविवार की शाम एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या( Murdered by Slitting Throat ) कर दी गयी. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक के परिजनों ने इस मामले में उसी गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- फुलवारीशरीफ में पोखर में मिला लापता व्यक्ति का शव, शराब पीने के बहाने निकला था घर से
जानकारी के मुताबिक, अमरपुर प्रखंड के बल्लीकित्ता गांव जाने वाले संपर्क पथ पर चौक से सौ मीटर दूरी पर हटिया बारी बहियार के समीप अपराधियों ने एक अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान बल्लीकित्ता गांव के गिरो कापरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुहम्मद सफदर अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.