बांका: जिले के बंधुआ कुराबा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ वदार गांव में 33 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. विवाहिता की पहचान मुकेश यादव की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है. पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. शराबी पति अकसर पत्नी को पीटता था. बुधवार को भी पत्थर हटाने को लेकर विवाद में पति ने कुदाल से उसके पेट में मार दिया था.
बांका: विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज - crime news
बांका के भलुआ वदार गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद ससुराल वाले घर से फरार हैं. मामले में पुलिस ने पति सहित पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दुष्कर्म के बाद कर दी गई हत्या
मृतक मंजू देवी की मां सुशीला देवी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अकसर झगड़े होते रहते थे. बुधवार को गली में झाड़ू लगाने के दौरान पति ने पत्नी को पत्थर हटाने को कहा. लेकिन, मंजू पत्थर नहीं हटा सकी. गुस्से में आकर पति मुकेश यादव ने कुदाल से उसके पेट में मार दिया. मृतका की मां सुशीला देवी ने बताया कि बेटी की हत्या के एक दिन पहले उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस मामले में पंचायत भी हुई था. मंजू के ससुरालवालों ने सुलह कर बताया कि अब झगड़ा नहीं होगा. इसे अच्छे से रखेंगे. लेकिन गुरुवार की देर रात पति सहित ससुरालवालों ने मंजू की हत्या कर दी.
पति सहित पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
इधर, बंधुआ कुराबा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भलुआ वदार गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, मृतका की माता सुशीला देवी से प्राप्त आवेदन के आधार पर पति मुकेश यादव सहित परिवार के पांच सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हालांकि हत्या के बाद सभी घर से फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.